घर में चल रही महाभारत के बीच राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, बोल गयीं कुछ ऐसा

By एस पी सिन्हा | Updated: November 28, 2018 09:26 IST2018-11-28T09:26:38+5:302018-11-28T09:26:38+5:30

Bihar Assembly Winter Session 2018: देश में लूट, हत्या, बलात्कार की घटनाएं लगातार हो रही हैं. स्थिति यह है कि हर मामले में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट को संज्ञान लेना पड़ता है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट को बधाई देते हैं कि वह इन सब मामलों पर सरकार को फटकार लगा रही है.

Former CM Rabri Devi and son Tejashwi Prasad Yadav take dig at Nitish Kumar Government in Bihar Assembly Winter Session 2018 | घर में चल रही महाभारत के बीच राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, बोल गयीं कुछ ऐसा

घर में चल रही महाभारत के बीच राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, बोल गयीं कुछ ऐसा

पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा है कि सूबे में जंगलराज नहीं बल्कि महाजंगलराज है. आज बिहार विधान परिषद के शीतकालीन सत्र में पहुंची राबड़ी देवी ने सूबे में कानून व्यवस्था के मसले पर नीतीश सरकार को न केवल निशाने पर लिया बल्कि कई आरोप भी लगाए.

उन्होंने कहा कि यहां कानून व्यवस्था पूरी तरह से टूट चुकी है. प्रदेश में लूट, हत्या, बलात्कार की घटनाएं लगातार हो रही हैं. स्थिति यह है कि हर मामले में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट को संज्ञान लेना पड़ता है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट को बधाई देते हैं कि वह इन सब मामलों पर सरकार को फटकार लगा रही है. इससे पहले बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी कहा कि बिहार में अपराध चरम पर है लेकिन सरकार के कान पर ज़ूं तक नहीं रेंग रही.

सुप्रीम कोर्ट की फटकार पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे चाचा डरे हुए हैं, वो सवाल का जवाब देने से बच रहे हैं लेकिन सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी पर सरकार को सोचना होगा. आज बिहार सरकार हर मोर्चे पर विफल है. बुडको घोटाले मामले पर तेजस्वी ने कहा कि हम सीबीआई जांच की मांग भी अब नहीं कर सकते हैं क्योंकि वहां भी खेल हो रहा है. मामले की जांच के लिए बिहार विधान सभा की कमिटी बनाई जाए.

उन्होंने कहा, बिहार पुलिस भी मानती है कि अपराध बढ़ा है. सरकार के लोग भी जानते हैं कि उनकी चोरी पकड़ी गई है. यहां बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं. बलात्कार हो रहा है. रंगदारी, मर्डर, लूट समेत हर अपराध बढ़ा है. जब पटना का अपराध कंट्रोल नहीं कर पाते हैं, तो पूरे राज्य का अपराध कैसे कंट्रोल होगा. सीतामढ़ी में हुए मॉब लिचिंग पर उन्होंने कहा कि हमारे पास प्रमाण है कि कैसे आरएसएस और भाजपा के लोगों ने बूढ़े आदमी को जला कर मार डाला और प्रशासन मौन रहा. अब इसे ब्रश करने की कोशिश की जा रही है. हम वहां जाना चाहते थे. लेकिन, धारा-144 लगाये जाने के कारण हम वहां नहीं जा पाए. अब तक आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. आखिर उसका जिम्मेदार कौन हैं?

Web Title: Former CM Rabri Devi and son Tejashwi Prasad Yadav take dig at Nitish Kumar Government in Bihar Assembly Winter Session 2018

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे