सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड चीफ जस्टिस आरएम लोढ़ा हाल ही में ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए हैं। हैकर्स ने जस्टिस लोढ़ा के दोस्त बीपी सिंह की ई-मेल आईडी हैक कर उन्हें मेसेज किया और मेडिकल इमरजेंसी के नाम पर मदद मांगी।
उन्होंने बताया कि मेल आईडी के जरिये उनका अपने दोस्त से लगातार बातचीत होती थी। इसलिए मेल पढ़ने के तुरंत बाद ही जस्टिस आर एम लोढ़ा ने बीपी सिंह को एक लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। लेकिन इस घटना के बाद उन्हें पता चला कि जिस मेल आई से उनके पास मेल आया था वो हैक हो चूका था और उनके साथ ठगी हुई है।
इस घटना के बाद उन्होंने मालवीय नगर में एफआईआर दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि रिटायर्ड चीफ जस्टिस आरएम लोढ़ा भारत के 41वें सीजेआई रहे हैं। उन्हें तत्कालिन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपॉइंट किया था। इससे पहले वह पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस थे। इसके अलावा उन्होंने राजस्थान और बॉम्बे हाईकोर्ट में भी जज के रूप में काम किया है। वह सिंतबर 2014 में रिटायर हुए थे।