पूर्व नौकरशाहों ने भाजपा नेताओं को केरल में चुनावी हार की बताई वजह

By भाषा | Updated: June 7, 2021 20:27 IST2021-06-07T20:27:11+5:302021-06-07T20:27:11+5:30

Former bureaucrats told BJP leaders the reason for the electoral defeat in Kerala | पूर्व नौकरशाहों ने भाजपा नेताओं को केरल में चुनावी हार की बताई वजह

पूर्व नौकरशाहों ने भाजपा नेताओं को केरल में चुनावी हार की बताई वजह

तिरुवनंतपुरम, सात जून भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने केरल में हाल में हुए विधानसभा चुनावों में मिली हार को लेकर उन तीन पूर्व नौकरशाहों से उनका नजरिया जानना चाहा था जो अब पार्टी से जुड़े हुए हैं और सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि माना जा रहा है, उन्होंने यह रिपोर्ट भेज दी है।

सूत्रों ने कहा कि तीन पूर्व अधिकारियों में दो पूर्व आईपीएस अफसर जैकब थॉमस और पूर्व आईएएस अधिकारी सीवी आनंद बोस ने पार्टी के अंदर “समस्याओं” और छह अप्रैल को राज्य में हुए विधानसभा चुनावों में हार के कारण पर “स्वतंत्र रिपोर्ट” भेज दी है।

सूत्रों ने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की कि इन रिपोर्ट में क्या कथित “हवाला” लेनदेन, कथित राजमार्ग लूट प्रकरण में कुछ भाजपा नेताओं के खिलाफ लगे आरोपों का कोई संदर्भ है।

थॉमस और बोस इस बारे में टिप्पणी के लिये उपलब्ध नहीं थे।

सूत्रों ने यहां ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पुख्ता रूप से यह समझा जा रहा है कि उन्होंने केरल भाजपा के अंदर के मसलों, चुनाव में मिली व्यापक हार, बढ़ती गुटबाजी के कारणों पर स्वतंत्र रिपोर्ट भेजी है और राज्य में पार्टी की छवि सुधारने के लिये कुछ सुझाव भी दिए हैं।

इसके साथ ही इनमें से एक ने अपनी रिपोर्ट में यह सुझाव भी दिया है कि केंद्रीय नेतृत्व को चुनावों में पार्टी की हार के लिये “पेशेवर एजेंसी” की सेवाएं लेनी चाहिए। इस चुनाव में भाजपा अपने कब्जे वाली एकमात्र नेमॉम सीट भी हार गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former bureaucrats told BJP leaders the reason for the electoral defeat in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे