मुजफ्फरनगर (उप्र), चार अक्टूबर उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व विधायक नूर सलीम राणा राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) में शामिल हो गए।
उन्होंने रविवार को रालोद में शामिल होने के अपने फैसले की घोषणा की।
बहुजन समाज पार्टी से हाल ही में इस्तीफा देने वाले नूर सलीम राणा दूसरे नेता हैं। कुछ दिन पहले राज्यसभा के पूर्व सांसद राजपाल सैनी भी बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे।
राणा ने 2012 में जिले के चरथवाल विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।