वन अनुसंधान संस्थान पांच दिसंबर तक पर्यटकों के लिए बंद
By भाषा | Updated: November 27, 2021 15:38 IST2021-11-27T15:38:12+5:302021-11-27T15:38:12+5:30

वन अनुसंधान संस्थान पांच दिसंबर तक पर्यटकों के लिए बंद
देहरादून, 27 नवंबर वन अनुसंधान संस्थान को एहतियात के तौर पर शनिवार से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के पुराने छात्रावास को सूक्ष्म निषिद्ध क्षेत्र घोषित किए जाने के बाद उक्त कदम उठाया गया है।
लखनऊ में प्रशिक्षण के बाद लौटे कुल 48 आईएफएस अधिकारियों में से बृहस्पतिवार को 11 की कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुराने छात्रावास को सूक्ष्म निषिद्ध क्षेत्र में बदल दिया गया है और सभी संक्रमित अधिकारियों को छात्रावास में ही पृथकवास में रखा गया है।
यह छात्रावास वन अनुसंधान संस्थान के परिसर में स्थित है।
एफआरआई के एक अधिकारी ने बताया कि एहतियात के तौर पर वन अनुसंधान संस्थान पांच दिसंबर तक पर्यटकों के लिए बंद रहेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।