रोहिणी में फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला जानवरों के डीएनए की जांच करेगी

By भाषा | Updated: August 9, 2021 00:45 IST2021-08-09T00:45:41+5:302021-08-09T00:45:41+5:30

Forensic science laboratory in Rohini to examine DNA of animals | रोहिणी में फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला जानवरों के डीएनए की जांच करेगी

रोहिणी में फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला जानवरों के डीएनए की जांच करेगी

नयी दिल्ली, आठ अगस्त राष्ट्रीय राजधानी में रोहिणी स्थित फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) अब अपने नए केंद्र में दो अत्याधुनिक मशीनों से जानवरों के डीएनए नमूनों की जांच कर सकेगी, जिससे वन्य जीवों से संबंधित अपराधों की जांच में मदद मिलेगी।

एफएसएल के अधिकारियों ने रविवार को बताया कि उन्होंने हाल में दो मशीन खरीदी हैं इनमें एक मशीन डीएनए निकालने वाला एक स्वचालित उपकरण और दूसरी मशीन माइटोकॉन्ड्रियल डीएनए तकनीक पर आधारित एक रीयल-टाइम पीसीआर उपकरण है।

अधिकारियों ने बताया कि वन्यजीव फोरेंसिक आपराधिक जांच का एक अपेक्षाकृत नया क्षेत्र है। उन्होंने बताया कि इस नई सुविधा का इस्तेमाल अपराध स्थलों से मिले सबूतों की जांच, उनकी पहचान एवं तुलना करने और उनका संदिग्धों एवं पीड़ितों से संबंध पता लगाने के लिए वैज्ञानिक प्रक्रियाएं करने में किया जाएगा।

एफएसएल की निदेशक दीपा वर्मा ने बताया कि केंद्र ने जानवरों के डीएनए के परीक्षण के लिए एक नई इकाई शुरू की है।

अधिकारियों ने कहा कि यह सुविधा वन्यजीव फोरेंसिक वैज्ञानिकों को अवैध शिकार और अन्य अपराधों के मामलों की जांच करने में मदद करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Forensic science laboratory in Rohini to examine DNA of animals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे