दिल्ली में पुलिस थाने में तोड़फोड़, पुलिसकर्मियों पर हमला, 53 अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार

By उस्मान | Updated: October 2, 2021 07:03 IST2021-10-02T07:03:14+5:302021-10-02T07:03:14+5:30

एक अफ्रीकी व्यक्ति की यहां के एक अस्पताल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी

Foreign nationals attack Delhi Police station, 53 arrested | दिल्ली में पुलिस थाने में तोड़फोड़, पुलिसकर्मियों पर हमला, 53 अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार

फोटो- सोशल मीडिया

Highlightsएक अफ्रीकी व्यक्ति की यहां के एक अस्पताल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थीउसके मित्र शव ले जाने पर अड़ गए और पुलिस को बुलाना पड़ाथाने के बाहर भीड़ एकत्रित हो गई और अफ्रीकी लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया

नयी दिल्ली: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में एक पुलिस थाने के बाहर हंगामा करने और पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में 53 अफ्रीकी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना 26 सितंबर को हुई थी।

पुलिस के मुताबिक एक अफ्रीकी व्यक्ति की यहां के एक अस्पताल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी जिसके बाद चिकित्सकों ने उसके मित्रों को इस बारे में पुलिस को सूचित करने को कहा था। लेकिन उसके मित्र शव ले जाने पर अड़ गए और पुलिस को बुलाना पड़ा।

इसके बाद मोहन गार्डन पुलिस थाने के बाहर भीड़ एकत्रित हो गई और अफ्रीकी लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया। पुलिस ने बताया कि 20 से 25 अफ्रीकी नागरिक थाने में घुस गये और उन्होंने तोड़ फोड़ की, थाने के बाहर रखे वाहनों को भी क्षतिग्रस्त किया। जिसके बाद पुलिस को हवा में गोलियां चलानी पड़ी। इस घटना के संबंध में 53 अफ्रीकी नागरिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।  

 

Web Title: Foreign nationals attack Delhi Police station, 53 arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे