राजनाथ सिंह के बाद विदेश मंत्री जयशंकर पहुंचे ईरान, चीन और पाकिस्तान को घेरने की तैयारी, चाबहार बंदरगाह परियोजना पर बात

By भाषा | Updated: September 9, 2020 17:28 IST2020-09-09T17:28:39+5:302020-09-09T17:28:39+5:30

जयशंकर ने ईरानी विदेश मंत्री के साथ अपनी मुलाकात को ‘उपयोगी’ करार दिया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘तेहरान में रुकने के दौरान ईरानी विदेश मंत्री जवाद जरीफ के साथ उपयोगी बैठक हुई। द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा हुई और क्षेत्रीय घटनाक्रमों का जायजा लिया गया। बेहतरीन आतिथ्य के लिए उनका धन्यवाद।’’

Foreign Minister Jaishankar arrives Rajnath Singh Iran China and Pakistan meets Foreign Minister | राजनाथ सिंह के बाद विदेश मंत्री जयशंकर पहुंचे ईरान, चीन और पाकिस्तान को घेरने की तैयारी, चाबहार बंदरगाह परियोजना पर बात

तेहरान में बातचीत के लिए अपने भारतीय समकक्ष एस. जयशंकर की मेहमाननवाजी कर खुशी हुई।

Highlightsईरानी विदेश मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा कि दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों को उनके सभी संदर्भों में मजबूत बनाने पर जोर दिया।जरीफ ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच द्वीपक्षीय संबंधों और व्यापार के विस्तार के अलावा महत्वपूर्ण क्षेत्रीय मसलों पर भी बातचीत हुई।जानकारी मिली है कि दोनों विदेश मंत्रियों की मुलाकात में चाबहार बंदरगाह परियोजना और खाड़ी क्षेत्र के हालात पर चर्चा हुई।

नई दिल्ली/तेहरानः रूस के दौरे पर जा रहे विदेश मंत्री एस. जयशंकर तेहरान रुके और वहां अपने ईरानी समकक्ष जवाद जरीफ के साथ द्विपक्षीय संबंधों एवं क्षेत्रीय घटनाक्रमों के बारे में बातचीत की।

जयशंकर ने ईरानी विदेश मंत्री के साथ अपनी मुलाकात को ‘उपयोगी’ करार दिया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘तेहरान में रुकने के दौरान ईरानी विदेश मंत्री जवाद जरीफ के साथ उपयोगी बैठक हुई। द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा हुई और क्षेत्रीय घटनाक्रमों का जायजा लिया गया। बेहतरीन आतिथ्य के लिए उनका धन्यवाद।’’

ईरानी विदेश मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा कि दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों को उनके सभी संदर्भों में मजबूत बनाने पर जोर दिया। जानकारी मिली है कि दोनों विदेश मंत्रियों की मुलाकात में चाबहार बंदरगाह परियोजना और खाड़ी क्षेत्र के हालात पर चर्चा हुई। जरीफ ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच द्वीपक्षीय संबंधों और व्यापार के विस्तार के अलावा महत्वपूर्ण क्षेत्रीय मसलों पर भी बातचीत हुई।

जरीफ ने ट्वीट किया है, ‘‘तेहरान में बातचीत के लिए अपने भारतीय समकक्ष एस. जयशंकर की मेहमाननवाजी कर खुशी हुई। द्विपक्षीय संबंधों और व्यापार के विस्तार पर चर्चा हुई, महत्वपूर्ण क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पड़ोसियों के साथ सक्रिय संबंध हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।’’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी गत शनिवार को रूस से स्वदेश लौटते समय तेहरान में रुके थे और अपने ईरानी समकक्ष ब्रिगेडियर जनरल आमिर हातमी से बातचीत की। जयशंकर 10 सितंबर को मास्को में आयोजित आठ सदस्यीय शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने जा रहे हैं जिसमें भारत और चीन सदस्य हैं।

एससीओ से इतर जयशंकर के अपने चीनी समकक्ष वांग यी के साथ द्विपक्षीय बैठक कर सकते हैं। जयशंकर का दौरा राजनाथ सिंह की मास्को यात्रा के महज कुछ दिन बाद हो रहा है। सिंह एससीओ के रक्षा मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए रूस गए थे।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को सिंह और चीन के रक्षा मंत्री जनरल वेई फेंगही की करीब दो घंटे तक पूर्वी लद्दाख में सीमा पर बढ़े तनाव को लेकर बैठक हुई थी। विदेश मंत्रालय ने दिन में कहा था कि जयशंकर एससीओ के 9-10 सितंबर को होने वाले काउंसिल ऑफ फॉरेन मिनिस्टर्स की बैठक में हिस्सा लेंगे। 

Web Title: Foreign Minister Jaishankar arrives Rajnath Singh Iran China and Pakistan meets Foreign Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे