देश में पहली बार एक दिन में संक्रमण से चार लाख से ज्यादा लोग हुए ठीक

By भाषा | Updated: May 18, 2021 16:16 IST2021-05-18T16:16:52+5:302021-05-18T16:16:52+5:30

For the first time in the country, more than four lakh people were cured due to infection in one day. | देश में पहली बार एक दिन में संक्रमण से चार लाख से ज्यादा लोग हुए ठीक

देश में पहली बार एक दिन में संक्रमण से चार लाख से ज्यादा लोग हुए ठीक

नयी दिल्ली, 18 मई केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि पहली बार देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण से चार लाख से ज्यादा लोग ठीक हो गए जबकि लगातार दूसरे दिन तीन लाख से कम नए मामले आए।

पिछले 24 घंटे में 4,22,436 मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद, देश में अब तक 2,15,96,512 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

मंत्रालय ने कहा कि पिछले 14 दिन से हर दिन 3,55,944 से अधिक लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं।

पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 2,63,533 नए मामले आए। इनमें से 74.54 प्रतिशत मामले 10 राज्यों से आए। सबसे ज्यादा 38,603 मामले कर्नाटक से, वहीं 33,075 नए मामले तमिलनाडु से आए।

देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 33,53,765 है। कुल संक्रमितों के 13.29 प्रतिशत मरीज उपचाराधीन हैं।

कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में देश के करीब 69.01 प्रतिशत उपचाराधीन मरीज हैं।

मंत्रालय के मुताबिक राष्ट्रीय स्तर पर मृत्यु दर 1.10 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में 4329 मरीजों की मौत हो गयी। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1,000 लोगों और कर्नाटक में 476 लोगों की मौत हो गयी।

देश में कोविड-19 रोधी टीके की करीब 18.44 करोड़ खुराकें दी गयी है। सुबह सात बजे की अनंतिम रिपोर्ट के मुताबिक 26,87,638 सत्र में कुल 18,44,53,149 खुराकें दी गयी।

टीकाकरण अभियान के 122 वें दिन (17 मई को) टीके की 15,10,418 खुराकें दी गयी। इस दौरान 12,67,201 लोगों को पहली खुराक और 2,43,217 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी।

विदेश से मदद के रूप में भारत को 11,321 ऑक्सीजन सांद्रक, 15,801 ऑक्सीजन सिलेंडर, 19 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र, 7470 वेंटिलेटर, बीपैप मशीनें और रेमडेसिविर की 5.5 लाख शीशियां मिली हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: For the first time in the country, more than four lakh people were cured due to infection in one day.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे