हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिये हर मंगलवार को बंगाल में सड़क जाम करेगी बीजेपी

By भाषा | Published: June 27, 2019 07:00 AM2019-06-27T07:00:36+5:302019-06-27T07:00:36+5:30

भाजयुमो के हावड़ा जिला अध्यक्ष ओ पी सिंह ने पत्रकारों को बताया, ‘‘शुक्रवार को नमाज के लिये हमने सड़कें जाम होते हुए देखा है। इसकी वजह से भले ही यातायात में बाधा पहुंचती रहे, लेकिन पिछले आठ साल से राज्य में यह बदस्तूर जारी है।’’

For chanting hanuman chalisa bjym will block the roads against muslim nawaj | हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिये हर मंगलवार को बंगाल में सड़क जाम करेगी बीजेपी

हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिये हर मंगलवार को बंगाल में सड़क जाम करेगी बीजेपी

भाजपा युवा शाखा ने हर मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिये कोलकाता और उसके आसपास कुछ सड़कों को जाम करने का फैसला किया है। उनका आरोप है कि मुस्लिम समुदाय के लोग हर शुक्रवार को नमाज पढ़ने के लिये सड़कों को ‘‘जाम’’ कर देते हैं।

इस बयान के बाद सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा पर पश्चिम बंगाल में जानबूझकर सांप्रदायिक तनाव भड़काने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने मंगलवार को हावड़ा से सटे बाली खाल के पास एक कार्यक्रम का आयोजन किया और करीब एक घंटे तक व्यस्त सड़क को जाम कर हनुमान चालीसा का पाठ किया।

भाजयुमो के हावड़ा जिला अध्यक्ष ओ पी सिंह ने पत्रकारों को बताया, ‘‘शुक्रवार को नमाज के लिये हमने सड़कें जाम होते हुए देखा है। इसकी वजह से भले ही यातायात में बाधा पहुंचती रहे, लेकिन पिछले आठ साल से राज्य में यह बदस्तूर जारी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब तक यह जारी रहेगा हमलोग भी हर मंगलवार को सभी हनुमान मंदिरों के पास की मुख्य सड़कों पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। अगर वे ऐसा कर सकते हैं तो हमलोग ऐसा क्यों नहीं कर सकते हैं?’’

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दिलीप घोष ने भाजयुमो के इस फैसले का समर्थन किया है जबकि तृणमूल के वरिष्ठ नेता एवं मंत्री फरहाद हाकिम ने इस प्रस्तावित योजना को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। 

Web Title: For chanting hanuman chalisa bjym will block the roads against muslim nawaj

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे