खाद्य कूटनीति: पूर्वोत्तर के राज्य शेख हसीना को अनानास, शहद और मसाले भेजेंगे

By भाषा | Updated: July 9, 2021 22:56 IST2021-07-09T22:56:07+5:302021-07-09T22:56:07+5:30

Food diplomacy: Northeast states to send pineapple, honey and spices to Sheikh Hasina | खाद्य कूटनीति: पूर्वोत्तर के राज्य शेख हसीना को अनानास, शहद और मसाले भेजेंगे

खाद्य कूटनीति: पूर्वोत्तर के राज्य शेख हसीना को अनानास, शहद और मसाले भेजेंगे

शिलांग/अगरतला, नौ जुलाई बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना द्वारा त्रिपुरा और मेघालय के मुख्यमंत्रियों को उपहार स्वरूप भेजे गए आम के बाद पूर्वोत्तर के ये दोनों राज्य उनकी इस भेंट के बदले उन्हें अपने यहां के सर्वश्रेष्ठ उत्पाद भेजेंगे।

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को भेंट के रूप में ‘क्वीन’ अनानास की खेप भेजने वाले हैं वहीं मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने शुक्रवार को यहां कहा कि वो ‘रिटर्न गिफ्ट’ के तौर पर मेघालय के मसाले, हल्दी और जैविक उत्पाद भेजने वाले हैं।

कोनराड ने यहां एक कार्यक्रम से इतर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना जी को मेघालय को सद्भावना स्वरूप अपने यहां के श्रेष्ठ हरिभंगा आम भेजने के लिये विशेष शुक्रिया। मैं मेघालय के मसाले, हल्दी और जैविक उत्पाद बदले में भेजूंगा।”

संगमा ने आम को “बहुत अच्छा” करार देते हुए कहा कि वह पड़ोसी देश से मिले 300 किलोग्राम आम में से पांच किलोग्राम अपने घर ले गए जबकि शेष को सहकर्मियों व वरिष्ठ अधिकारियों में वितरित कर दिया गया।

शेख हसीना द्वारा दोनों ही राज्यों के लिये 300-300 किलोग्राम आम की विशेष खेप भेजी गई थी। ‘हरिभंगा’ आम बांग्लादेश के रंगपुर जिले में उगाए जाने वाले आमों की एक प्रसिद्ध किस्म है, जिसकी बाहर के बाजारों में काफी मांग है।

त्रिपुरा से अनानास की खेप को शनिवार को ‘रिटर्न गिफ्ट’ के रूप में भेजी जाएगी। इसका वजन, शेख हसीना द्वारा भेजे गए प्रसिद्ध ‘हरिभंगा’ आमों के पैकेटों के वजन के दोगुने से थोड़ा अधिक होगा। अगरतला में बांग्लादेश के सहायक उच्चायुक्त मोहम्मद जुबैद हुसैन ने सोमवार को 300 किलोग्राम आमों की खेप देब को सौंपी थी।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘बदले में क्वीन’ अनानास के 650 किलोग्राम वजन के लगभग 100 पैकेट बांग्लादेश की प्रधानमंत्री को सौंपने के लिए ढाका में भारतीय उच्चायोग को भेजे जाएंगे।’’

अधिकारियों ने बताया कि उपहार में दिए जाने वाले अनानास राज्य के फल उगाने के लिए प्रसिद्ध गोमती जिले के अम्पी ब्लॉक से एकत्र किए जा रहे हैं।

त्रिपुरा के सभी आठ जिलों में 8,800 हेक्टेयर बाग में हर साल अनुमानित तौर पर 1.30 लाख मीट्रिक टन अनानास उगाए जाते हैं, जिन्हें विदेशों में भी निर्यात किया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Food diplomacy: Northeast states to send pineapple, honey and spices to Sheikh Hasina

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे