उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में कोहरे का पूर्वानुमान
By भाषा | Updated: December 8, 2020 21:53 IST2020-12-08T21:53:32+5:302020-12-08T21:53:32+5:30

उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में कोहरे का पूर्वानुमान
लखनऊ, आठ दिसंबर पिछले 24 घंटो के दौरान प्रदेश के कई हिस्सो में गहरा कोहरा छाया रहा, जबकि मौसम पूरी तरह से खुश्क रहा।
मौसम विभाग ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बयान के मुताबिक चुर्क प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया ।
विभाग के मुताबिक आने वाले नौ, दस और 11 दिसंबर को प्रदेश के कुछ इलाको में हल्का और कुछ जगह गहरा कोहरा छाये रहने का अनुमान है । आम तौर पर मौसम खुश्क ही रहेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।