रीवा से भोपाल और इंदौर के लिए जल्द शुरू होगी उड़ान: चौहान

By भाषा | Updated: August 10, 2021 20:05 IST2021-08-10T20:05:57+5:302021-08-10T20:05:57+5:30

Flight from Rewa to Bhopal and Indore will start soon: Chouhan | रीवा से भोपाल और इंदौर के लिए जल्द शुरू होगी उड़ान: चौहान

रीवा से भोपाल और इंदौर के लिए जल्द शुरू होगी उड़ान: चौहान

भोपाल, 10 अगस्त मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश के रीवा से भोपाल और इंदौर के लिए विमान सेवा जल्द शुरू होगी।

उन्होंने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय से उड़ान शुरू करने के लिए प्राप्त निविदा की राशि देने के लिए राज्य सरकार की ओर से सहमति प्रदान कर दी गई है।

पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज मुख्यमंत्री चौहान से भेंट कर नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा मांगे गए राज्य के 100 प्रतिशत व्यवहार्यता अंतर वित्तपोषण (वीजीएफ) अंशदान को देने काए अनुरोध किया था। चौहान ने इस संबंध में तत्काल सहमति-पत्र भेजने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

चौहान ने कहा, ‘‘रीवा, इंदौर और भोपाल के बीच 72 सीटर विमान सेवा जल्द शुरू होगी।’’

मुख्यमंत्री से पूर्व मंत्री शुक्ल ने आग्रह किया कि रीवा से हवाई सेवा प्रारंभ करने से रीवा और आसपास के क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Flight from Rewa to Bhopal and Indore will start soon: Chouhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे