पिछले पांच साल से अस्पताल में भर्ती है यह महिला, अब तक बन चुका है 6 करोड़ रुपये का बिल, जानें पूरा मामला
By अमित कुमार | Updated: January 30, 2021 15:46 IST2021-01-30T15:44:36+5:302021-01-30T15:46:42+5:30
पेट दर्द की वजह से पांच साल पहले अस्पताल में भर्ती हुई महिला आज तक वहीं है। इस महिला के इलाज पर अब तक 6 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं।

प्रतीकात्मक तस्वीर।
अस्पताल जाना किसे अच्छा लगता है, कोई भी इंसान मजबूरी में ही अस्पताल में भर्ती होता है। अस्पताल में एडमिट होने के दौरान भी वह बस जल्द से जल्द ठीक होकर अपने घरवालों के पास वापस आना चाहता है। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के लिए मरीज डॉक्टर की हर बात को मानता है और जल्द से स्वस्थ होकर वापस घर लौट आता है। लेकिन क्या हो अगर कोई पिछले पांच साल से अपनी बीमारी के कारण अस्पताल में ही भर्ती हो तो....
जी हां ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला बेंगलुरु से सामने आया है। जहां एक महिला पिछले पांच सालों से एक अस्पताल में भर्ती है। न्यूज18 में छपी खबर के मुताबिक इस महिला का नाम पूनम है। पूनम को पांच साल पहले पेट में दर्द हुआ था, जिसका इलाज कराने के लिए वह अस्पताल में भर्ती हुई थी। मनिपाल हॉस्पिटल में पूनम अपना पेट का इलाज कराने अस्पताल गई, जिसके बाद सर्जरी के दौरान वह कोमा में चली गई।
कोमा में जाने के बाद वह अब मुश्किल से हिल और बोल पाती हैं। डॉक्टरों ने घर वालों को पांच साल पहले ही पूनम को इसी हालत में घर ले जाने को कह दिया था, लेकिन परिवार वालों को उम्मीद थी कि पूनम पहले की तरह ठीक हो जाएगी। पूनम के घरवालों का आरोप है कि अस्पताल की लापरवाही के कारण आज पूनम की यह दूरदशा है। अस्पताल में पूनम का इलाज जारी है और उसके इलाज में अब तक 6 करोड़ रुपये का बिल खर्च हो गया है। परिवार ने किसी तरह इलाज के 1.34 करोड़ रुपये चुका दिए हैं। लेकिन बाकी के पैसे अभी भी देने हैं।