अफगानिस्तान को पांच हजार करोड़ रुपये लेकिन 'शहीद' किसानों को मुआवजा नहीं: तोगड़िया

By भाषा | Updated: December 24, 2021 17:53 IST2021-12-24T17:53:36+5:302021-12-24T17:53:36+5:30

Five thousand crore rupees to Afghanistan but no compensation to 'martyr' farmers: Togadia | अफगानिस्तान को पांच हजार करोड़ रुपये लेकिन 'शहीद' किसानों को मुआवजा नहीं: तोगड़िया

अफगानिस्तान को पांच हजार करोड़ रुपये लेकिन 'शहीद' किसानों को मुआवजा नहीं: तोगड़िया

शाहजहांपुर, (उप्र) 24 दिसंबर अंतरराष्‍ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने शुक्रवार को कहा कि भारत सरकार ने अफगानिस्तान को पांच हजार करोड़ रुपये दिए हैं, लेकिन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के दौरान ‘‘शहीद’’ हुए किसानों को मुआवजा नहीं दिया है।

तोगड़िया ने यहां पुवायां कस्बे में पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा, ''अफगानिस्तान की सरकार को हमारी भारत सरकार ने पांच हजार करोड़ रुपये दिए हैं लेकिन हमें वहां (अफगानिस्तान) से क्या लेना-देना है।''

उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में शहीद हुए प्रत्येक किसान को एक-एक करोड़ रुपये दिए जाने चाहिए परंतु सरकार उन्हें रुपये न देकर अफगानिस्तान को रुपया दे रही है।

तोगड़िया ने कहा कि जब तक किसानों को फसल का पूरा दाम नहीं मिलेगा तब तक वह कर्ज मुक्त नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘‘कम मूल्य में किसान की फसल खरीद किसानों के घर डकैती डालने की तरह होती है और डकैती रोकने की जिम्मेदारी सरकार की होती है, उस जिम्मेदारी को सरकार को निभाना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five thousand crore rupees to Afghanistan but no compensation to 'martyr' farmers: Togadia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे