हिरासत में आरोपी की मौत होने पर नारकोटिक्स विभाग के पांच पुलिसकर्मी निलंबित

By भाषा | Updated: April 4, 2021 18:50 IST2021-04-04T18:50:58+5:302021-04-04T18:50:58+5:30

Five policemen of Narcotics Department suspended for the death of an accused in custody | हिरासत में आरोपी की मौत होने पर नारकोटिक्स विभाग के पांच पुलिसकर्मी निलंबित

हिरासत में आरोपी की मौत होने पर नारकोटिक्स विभाग के पांच पुलिसकर्मी निलंबित

मंदसौर (मध्य प्रदेश), चार अप्रैल मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी करने के आरोप में पकड़े गये 21 वर्षीय युवक की पुलिस हिरासत में मौत के मामले में नारकोटिक्स विभाग के पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

मंदसौर के पुलिस अधीक्षक (नारकोटिक्स) सुनील तिवारी ने रविवार को बताया कि प्रतापगढ़, राजस्थान के रहने वाले सोहेल खान (21) को शुक्रवार रात को यहां पकड़ा गया, उसके पास से 90 ग्राम ब्राउन शुगर मिला था। शनिवार सुबह आरोपी नारकोटिक्स शाखा की हिरासत में मृत पाया गया।

एसपी ने बताया कि इस मामले में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसडब्ल्यू नकवी ने उप निरीक्षक राजमहल दायमा, प्रधान आरक्षक पीरुलाल सोनी, आरक्षक प्रशांत कैथवास, दिनेश परमार और कमल पटेल को निलंबित कर मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five policemen of Narcotics Department suspended for the death of an accused in custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे