बांदा में ड्यूटी से गायब मिले पांच पुलिसकर्मी निलंबित

By भाषा | Updated: September 21, 2021 13:04 IST2021-09-21T13:04:26+5:302021-09-21T13:04:26+5:30

Five policemen found missing from duty in Banda suspended | बांदा में ड्यूटी से गायब मिले पांच पुलिसकर्मी निलंबित

बांदा में ड्यूटी से गायब मिले पांच पुलिसकर्मी निलंबित

बांदा (उप्र), 21 सितंबर बांदा जिले के पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को ड्यूटी से नदारद पाए जाने पर एक उपनिरीक्षक और चार सिपाहियों को निलंबित कर दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बांदा जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लक्ष्मी निवास मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि शहर में कई स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहन जांच के लिए केंद्र बनाए गए हैं। सोमवार को पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनंदन ने इन केंद्रों का औचक निरीक्षण किया, जहां कई पुलिसकर्मी ड्यूटी से गायब मिले।

उन्होंने बताया कि ड्यूटी से गायब मिलने वाले अतर्रा चुंगी थाना के प्रभारी (उपनिरीक्षक) शिवाजी मौर्य, सिपाही अश्विनी कुमार, अनंत कुमार, हरनाथ और नंदलाल को एसपी ने सोमवार देर शाम तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five policemen found missing from duty in Banda suspended

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे