जुआ कारोबारियों को छोड़ने के आरोपी पांच पुलिसकर्मी निलम्बित

By भाषा | Updated: October 24, 2021 20:53 IST2021-10-24T20:53:01+5:302021-10-24T20:53:01+5:30

Five policemen accused of leaving gambling dealers suspended | जुआ कारोबारियों को छोड़ने के आरोपी पांच पुलिसकर्मी निलम्बित

जुआ कारोबारियों को छोड़ने के आरोपी पांच पुलिसकर्मी निलम्बित

बस्ती (उत्तर प्रदेश), 24 अक्टूबर बस्ती जिले में जुआ खेलवाने के मुख्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने और पकड़े गये कुछ जुआरियों से बरामद रकम का कुछ हिस्सा हड़प लेने के आरोप में चौकी प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने रविवार को बताया कि शनिवार को दक्षिण दरवाजा पुलिस चौकी के कर्मियों ने एक जगह पर जुआ खेलते हुए कुछ लोगों को पकड़ा था। श्रीवास्तव के अनुसार आरोप है कि उनके पास से बरामद की गयी पूरी धनराशि को इन पुलिसकर्मियों ने जमा नहीं की थी, साथ ही जुआ खेलवाने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की।

उन्होंने बताया कि इन आरोपों के प्रथम दृष्ट्या सही पाये जाने पर दक्षिण दरवाजा चौकी प्रभारी राजीव सिंह, हेड मुहर्रिर शक्ति प्रताप सिंह, कांस्टेबल मिथिलेश यादव, सम्पूर्णानन्द, तथा अभिनव रावत को निलम्बित कर दिया गया है।

श्रीवास्तव ने बताया कि प्रकरण की विभागीय जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five policemen accused of leaving gambling dealers suspended

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे