मप्र में दो सड़क हादसों में पांच व्यक्तियों की मौत, पांच अन्य घायल

By भाषा | Updated: December 11, 2021 20:25 IST2021-12-11T20:25:11+5:302021-12-11T20:25:11+5:30

Five persons killed, five others injured in two road accidents in MP | मप्र में दो सड़क हादसों में पांच व्यक्तियों की मौत, पांच अन्य घायल

मप्र में दो सड़क हादसों में पांच व्यक्तियों की मौत, पांच अन्य घायल

भोपाल, 11 दिसंबर मध्य प्रदेश के मंडला और निवाड़ी जिलों में पिछले 24 घंटे में दो सड़क हादसों में पांच व्यक्तियों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मंडला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) गजेंद्र कंवर ने बताया कि मंडला जिले में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे मोतीनाला थानाक्षेत्र के मनोहरी के पास एक ट्रक और कार के बीच टक्कर होने से चार व्यक्तियों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि चारों व्यक्ति छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के रहने वाले थे।

उप निरीक्षक संजय शर्मा ने बताया कि निवाड़ी जिले के ओरछा के पास झांसी-खजुराहो मार्ग पर शुक्रवार की रात को बस और कार की टक्कर के बीच एक बाइक आने से बाइक सवार की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में कार में सवार पांच व्यक्ति घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि चार घायलों को झांसी के एक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है जबकि गंभीर रुप से घायल एक व्यक्ति को ग्वालियर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five persons killed, five others injured in two road accidents in MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे