बिहार मिलिट्री पुलिस के पांच कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित, मरीजों की संख्या 579 हुई, 36 जिलों में फैला कोविड-19

By भाषा | Updated: May 9, 2020 14:18 IST2020-05-09T14:18:07+5:302020-05-09T14:18:07+5:30

देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शनिवार को 1,981 हो गई और संक्रमितों की संख्या 59,662 पर पहुंच गई।

Five personnel of Bihar Military Police infected with Corona virus, number of patients reached 579, Kovid-19 spread in 36 districts | बिहार मिलिट्री पुलिस के पांच कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित, मरीजों की संख्या 579 हुई, 36 जिलों में फैला कोविड-19

लोकमत फाइल फोटो

Highlights पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और दरभंगा में सात केंद्रों में अभी तक कुल 32,767 नमूनों की जांच की गई है। बिहार के बक्सर में 56, रोहतास में 54 और पटना में 46 मामले सामने आए हैं

बिहार मिलिट्री पुलिस (बीएमपी) के पांच कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 579 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि सभी नए मामले पटना के खाजपुरा इलाके के हैं और उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है। कुमार ने शुक्रवार शाम को ट्वीट किया, ‘‘बिहार में कोविड-19 से पांच और लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद कुल संक्रमित लोगों की संख्या 579 हो गई है। पांचों पुरुष पटना के खाजपुरा इलाके के हैं और उनकी आयु 30, 36, 50, 52 और 57 वर्ष है। सभी बीएमपी जवान हैं। हम उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगा रहे हैं।’’

अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस राज्य के 38 में से 36 जिलों में फैल गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक पांच मरीजों ने जान गंवाई है और 307 लोग अब भी संक्रमित हैं जबकि 267 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। रोहतास, मुंगेर, वैशाली, पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी जिलों में एक-एक मामला सामने आया।

अधिकारियों ने बताया कि मरने वाले सभी लोग पुरुष थे और केवल एक को छोड़कर उनमें से सभी 60 वर्ष की आयु के कम के थे तथा उन्हें पहले से ही अन्य बीमारियां थीं। कोरोना वायरस के सबसे अधिक 102 मामले मुंगेर जिले में सामने आए हैं। इसके बाद बक्सर में 56, रोहतास में 54 और पटना में 46 मामले सामने आए। 

देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,981 हुई, संक्रमितों की संख्या 59,662 पर पहुंची

देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शनिवार को 1,981 हो गई और संक्रमितों की संख्या 59,662 पर पहुंच गई। पिछले 24 घंटों में इस वायरस के कारण 95 लोगों की मौत हुई है और 3,320 नए मामले सामने आए है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 39,834 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि 17,846 लोग स्वस्थ्य हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘अभी तक करीब 29.91 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हुए हैं।’’ संक्रमितों की कुल संख्या में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

Web Title: Five personnel of Bihar Military Police infected with Corona virus, number of patients reached 579, Kovid-19 spread in 36 districts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे