बिहारः सड़क हादसों में गई पांच लोगों की जान, दिवाली के दिन घर में पसरा मातम

By भाषा | Updated: November 8, 2018 04:42 IST2018-11-08T04:42:21+5:302018-11-08T04:42:21+5:30

औरंगाबाद जिले के कामा बिगहा गांव के पास बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से भिड़ गई। इस घटना में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

five people killed and five injured in road accident in bihar | बिहारः सड़क हादसों में गई पांच लोगों की जान, दिवाली के दिन घर में पसरा मातम

बिहारः सड़क हादसों में गई पांच लोगों की जान, दिवाली के दिन घर में पसरा मातम

बिहार के औरंगाबाद और पश्चिम चंपारण जिलों में बुधवार को हुए अलग-अलग सड़क हादसे में एक निजी बैंक के सहायक प्रबंधक सहित पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य जख्मी हो गए। औरंगाबाद जिले के कामा बिगहा गांव के पास बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से भिड़ गई। इस घटना में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

पुलिस उपाधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि मृतकों में जय सिंह, उनकी एक पुत्री और एक अन्य व्यक्ति शामिल है, जिसकी अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है।

उन्होंने बताया कि जय सिंह अपने परिवार के साथ झारखंड के धनबाद से कार में सवार होकर उत्तर प्रदेश जा रहे थे। कुमार ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम औरंगाबाद जिला सदर अस्पताल में कराया जा रहा है और इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए गया स्थित अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।

दूसरा हादसा पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज-सहोदरा मुख्य पथ पर पकड़ी ढाला के पास हुआ जहां एक ऑटोरिक्शा ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार दोनों लोगों की मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि मृतकों में पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल स्थित एक्सिस बैंक की एक शाखा में सहायक प्रबंधक सतीश श्रीवास्तव और एक अन्य व्यक्ति रौशन जयसवाल शामिल हैं।

सतीश श्रीवास्तव पकड़ी गांव के और रौशन जायसवाल डीके शिकारपुर गांव के निवासी थे। उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए पश्चिम चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है।

जयंतकांत ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार दोनों व्यक्ति नरकटियागंज से पकड़ी गांव जा रहे थे तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक ऑटोरिक्शा की चपेट में आ गए।

उन्होंने बताया कि इस हादसे के बाद ऑटोरिक्शा पलट गया जिससे उसमें सवार दो महिलाएं घायल हो गईं।

Web Title: five people killed and five injured in road accident in bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे