पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित पांच लोगों की मौत

By भाषा | Updated: February 16, 2021 12:07 IST2021-02-16T12:07:45+5:302021-02-16T12:07:45+5:30

Five people, including four members of the same family, died in a road accident on the Pune-Mumbai Expressway | पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित पांच लोगों की मौत

पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित पांच लोगों की मौत

मुंबई, 16 फरवरी महाराष्ट्र में पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर खोपोली के पास एक ट्रक ने मंगलवार को तड़के दो कार और एक अन्य वाहन को टक्कर मार दी, जिससे एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित पांच लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मरने वालों में नवी मुंबई नगर निगम (एनएमएमसी) में कार्यरत एक पशु चिकित्सक और उनके परिवार के सदस्य शामिल हैं। कार से ये लोग पुणे से नवी मुम्बई लौट रहे थे।

उन्होंने बताया कि घटना खालापुर टोल प्लाजा के पास हुई।

उन्होंने बताया कि चालक ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया था। अनियंत्रित ट्रक ने दो कारों और एक मालवाहक वाहन को टक्कर मार दी।

अधिकारी ने बताया कि मरने वालों की पहचान पशु चिकित्सक डॉ. वैभव झांजरे (41), उनकी मां (63), पत्नी (38) और बेटी (5) के रूप में हुई है। हादसे में उनका 11 वर्षीय बेटा घायल हुआ है।

अधिकारी ने बताया कि दूसरी कार में सवार एक महिला की भी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five people, including four members of the same family, died in a road accident on the Pune-Mumbai Expressway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे