अंबेडकरनगर में कथित रूप से शराब पीने के पांच लोगों की मौत

By भाषा | Updated: May 12, 2021 00:55 IST2021-05-12T00:55:35+5:302021-05-12T00:55:35+5:30

Five people died in Ambedkaranagar for allegedly drinking alcohol | अंबेडकरनगर में कथित रूप से शराब पीने के पांच लोगों की मौत

अंबेडकरनगर में कथित रूप से शराब पीने के पांच लोगों की मौत

अंबेडकरनगर (उप्र) 11 मई अंबेडकरनगर जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के दो गांवों में कथित रूप से शराब पीने के बाद पांच लोगों की मौत हो गई। मंगलवार तक मरने वालों में चार लोग एक ही गांव के बताए जा रहे हैं जबकि एक व्यक्ति दूसरे गांव का है।

पुलिस के अनुसार यह घटना रविवार की रात सामने आई जब शराब पीने के बाद कुछ लोगों की हालत बिगड़ गई और उन्‍हें अस्‍पताल ले जाया गया। पुलिस के अनुसार उपचार के दौरान मखदुमपुर गांव के चार और सिंघोरा शिवपाल गांव के एक व्यक्ति की मौत हो गई है और चार अन्य लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में भर्ती एक मरीज के परिवार वालों ने बताया कि सभी ने शराब पी थी जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई।

अंबेडकरनगर के जिलाधिकारी सैम्युअल एन पाल ने कहा, '' इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है और मामले की जांच की जा रही है। शराब शिवपाल गांव के सोनू ने कहीं और से लाई थी और कुछ लोगों ने इसकी पुष्टि की है। शराब बेचने की कार्रवाई में शामिल लोगों को बख्‍शा नहीं जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five people died in Ambedkaranagar for allegedly drinking alcohol

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे