दिल्ली में गोल्ड लोन धोखाधड़ी के मामले में पांच लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 18, 2021 23:26 IST2021-03-18T23:26:16+5:302021-03-18T23:26:16+5:30

Five people arrested in Delhi for gold loan fraud | दिल्ली में गोल्ड लोन धोखाधड़ी के मामले में पांच लोग गिरफ्तार

दिल्ली में गोल्ड लोन धोखाधड़ी के मामले में पांच लोग गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 18 मार्च दिल्ली में एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी के दो कर्मचारियों सहित पांच लोगों को कथित तौर पर फर्जी तरीके से नकली सोने के बदले में लोन देकर कंपनी के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान बुद्ध विहार के संजय प्रजापति (36), गाजियाबाद के निशांत भोले (29), त्री नगर के जितेन्द्र वर्मा (42), सुल्तानपुरी के संदीप कुमार (46) और बुराड़ी के मुकेश कुमार के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, कथित गोल्ड लोन धोखाधड़ी के बारे में सूचना मंगलवार को निर्माण विहार स्थित कंपनी से मिली।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कंपनी के एक भागीदार, आनंद पाठक ने आरोप लगाया कि कंपनी में एक प्रबंधक के तौर पर काम करने वाले प्रजापति और सोना का मूल्य निर्धारण करने वाले भोले ने सोने के आभूषणों के बदले दो ऋण स्वीकृत किए थे, लेकिन सुरक्षा के रूप में रखे गए गहने नकली पाए गए।

अधिकारी ने बताया कि प्रजापति ने छह मार्च से कार्यालय में आना बंद कर दिया था, जिसके बाद मालिकों को संदेह हुआ और उन्होंने फाइलों का ऑडिट किया, जिसके बाद यह मामला प्रकाश में आया।

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) दीपक यादव ने कहा, "जांच के दौरान, भोले से पूछताछ की गई और उसने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। बाद में, छापे मारे गए और प्रजापति को पुल बंगश मेट्रो स्टेशन से पकड़ा गया।"

उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसके तीन और सहयोगियों को गिरफ्तार किया और 10.5 लाख रुपये, आठ नकली सोने की चूड़ियां आदि बरामद की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five people arrested in Delhi for gold loan fraud

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे