गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा से वसूली के प्रयास के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 24, 2021 21:11 IST2021-12-24T21:11:27+5:302021-12-24T21:11:27+5:30

Five people arrested for trying to recover from Ajay Kumar Mishra, Minister of State for Home | गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा से वसूली के प्रयास के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार

गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा से वसूली के प्रयास के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा से वसूली के लिए कॉल करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मिश्रा के मातहत काम करने वाले एक स्टाफ से शिकायत मिली थी कि मंत्री से पैसे की मांग करने वाले फोन आए थे, जिसके बाद नयी दिल्ली जिले में प्राथमिकी दर्ज की गई और जांच शुरू की गई।

अधिकारी ने कहा कि पांच लोगों-नोएडा से चार और दिल्ली के सीरसपुर से एक को वसूली की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

यह पता चला है कि आरोपी, मंत्री से पैसे ऐंठने की कोशिश कर रहे थे। आरोपियों ने दावा था कि उनके पास कुछ वीडियो क्लिप हैं, लेकिन पुलिस ने कहा कि मामले की पुष्टि की जा रही है।

मंत्री के बेटे को तीन अक्टूबर की लखीमपुर खीरी हिंसा के मामले में गिरफ्तार किया गया था। हिंसा में चार किसानों और एक पत्रकार सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five people arrested for trying to recover from Ajay Kumar Mishra, Minister of State for Home

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे