अवैध कॉल सेंटर चलाने और विदेशी नागरिकों से ठगी करने के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 30, 2021 17:45 IST2021-07-30T17:45:04+5:302021-07-30T17:45:04+5:30

Five people arrested for running illegal call centers and cheating foreign nationals | अवैध कॉल सेंटर चलाने और विदेशी नागरिकों से ठगी करने के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार

अवैध कॉल सेंटर चलाने और विदेशी नागरिकों से ठगी करने के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 30 जुलाई राष्ट्रीय राजधानी में अवैध कॉल सेंटर चलाने और खुद को तकनीकी सपोर्ट कंपनी का प्रतिनिधि बता कर विदेश नागरिकों से ठगी करने के आरोप में एक महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कंपनी का मालिक प्रीतपाल सिंह (35) अपने सहयोगी मयंक (26),चंदन गुप्ता (24), शुभम कुमार (22) और किनकिनी दास (35) के साथ दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर की एक इमारत की तीसरी मंजिल में एक कॉल सेंटर चलाता था।

पुलिस ने एक सूचना के आधार पर बृहस्पतिवार को छापा मारा और विदेशी नागरिकों खासतौर पर अमेरिका के नागरिकों को निशाना बनाने के आरोप में इन लोगों को गिरफ्तार किया। आरोप है कि ये लोग विदेशी नागरिकों से कहते थे कि उनके कम्प्यूटर में साइबर हमला होने की आशंका है और उन्हें तकनीकि मदद की पेशकश करते थे।

पुलिस ने बताया कि इनमें से शुभम और चंदन कनिष्ठ कॉलर्स थे वहीं मयंक वरिष्ठ कॉलर था। वे पिछले सात माह से यहां काम कर रहे थे और क्लाउड सर्वर के जरिए आधुनिक प्रौद्योगिकी सॉफ्टवेयर ‘एक्स-लाइट या आई बीम’ से उनसे संपर्क करते थे।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा,‘‘ आरोपी अमेरिकी उपभोक्ताओं तक ‘एक्स-लाइट या आई बीम’के जरिए पहुंचते थे और उन्हें सौ से 400 अमेरिकी डॉलर का भुगतान करने पर तकनीकि मदद देने की पेश करते थे।’’

उन्होंने कहा,‘‘ये लोग क्लाउड सर्वर के जरिए उपभोक्ता का सारा डाटा एकत्र कर लेते थे, फिर उनके कम्प्यूटर पर ‘पॉपअप संदेश’ अथवा ‘बग’ भेज देते थे। इसके बाद उपभोक्ताओं को बताते थे कि उनका कम्प्यूटर हैक हो गया है। और बाद में पॉप अप अथवा बग से निजाद दिलाने के लिए उन्हें तकनीकि मदद लेने के लिए कहते थे।’’

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 13 कम्प्यूटर, दो पेन ड्राइव और दो नोट बुक हासिल करने का दावा किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five people arrested for running illegal call centers and cheating foreign nationals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे