आइजोल, 31 मार्च मिजोरम में बुधवार को 81 वर्षीय एक महिला सहित पांच और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,473 हो गई है।
अधिकारी ने बताया कि इस समय राज्य में 28 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 4,434 मरीज ठीक हो चुके हैं।
उन्होंने बताया कि मिजोरम में कोविड-19 महामारी से अबतक 11 लोगों की जान गई है जबकि राज्य में 2,52,400 नमूनों की जांच की गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।