नगालैंड में कोविड-19 के पांच नये मामले, संक्रमितों की संख्या 12345 हुई

By भाषा | Updated: April 1, 2021 20:42 IST2021-04-01T20:42:00+5:302021-04-01T20:42:00+5:30

Five new cases of Kovid-19 in Nagaland, number of infected reached 12345 | नगालैंड में कोविड-19 के पांच नये मामले, संक्रमितों की संख्या 12345 हुई

नगालैंड में कोविड-19 के पांच नये मामले, संक्रमितों की संख्या 12345 हुई

कोहिमा, एक अप्रैल नगालैंड में बृहस्पतिवार को कोरेाना वायरस संक्रमण के पांच नये मामले सामने आये, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर प्रदेश में 12,345 हो गयी है । स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारियों ने बताया कि सभी पांच नये मामले दीमापुर एवं कोहिमा से सामने आये हैं ।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डा डेनिस हांगसिंग ने दैनिक कोविड बुलेटिन में बताया, ‘‘प्रदेश में पांच नये मामले सामने आये हैं । इनमें से एक कोहिमा में और चार दीमापुर में हैं ।’’

उन्होंने बताया कि नगालैंड में फिलहाल कोविड-19 के 116 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक 11,980 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं ।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमण मुक्त होने की दर 97.04 फीसदी है।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 91 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 158 मरीज दूसरे राज्यों में चले गये हैं ।

इस बीच, प्रदेश टीकाकरण अधिकारी डॉ रितु थुर ने बताया कि अब तक 63,415 लोगों को कोविड-19 का टीका दिया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five new cases of Kovid-19 in Nagaland, number of infected reached 12345

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे