छापेमारी के दौरान एनसीबी के पांच अधिकारी घायल हमले में घायल, नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 13, 2021 19:49 IST2021-08-13T19:49:47+5:302021-08-13T19:49:47+5:30

Five NCB officers injured in raid, Nigerian national arrested | छापेमारी के दौरान एनसीबी के पांच अधिकारी घायल हमले में घायल, नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार

छापेमारी के दौरान एनसीबी के पांच अधिकारी घायल हमले में घायल, नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार

मुंबई, 13 अगस्त मुंबई के पूर्वी उपनगर मानखुर्द में छापेमारी के दौरान मादक पदार्थों के तस्करों के एक गिरोह के हमले में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के कम से कम पांच अधिकारी घायल हो गए। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना मानखुर्द में बृहस्पतिवार रात रेलवे पटरियों के समीप एक दलदली क्षेत्र में हुई।

उन्होंने बताया कि एनसीबी एक नाइजीरियाई नागरिक को पकड़ने में कामयाब रहा और एक करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन, मेफेड्रोन (एमडी) और कोकीन जब्त की गयी, जबकि गिरोह के अन्य सदस्य एनसीबी टीम पर हमला करने के बाद अंधेरे और दुर्गम इलाके का फायदा उठाकर भाग गए।

अधिकारी ने बताया कि एनसीबी की आंचलिक इकाई को मानखुर्द थाने के पास दलदली इलाके से एक गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिली थी और आंचलिक निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ने की कोशिश की।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने एनसीबी टीम पर पत्थरों, छुरे और अन्य हथियारों से हमला किया, जिसमें पांच अधिकारी घायल हो गए, जिनमें से एक के सिर पर चोट आई।

अधिकारी ने बताया कि नाइजीरियाई नागरिक ओबियोरा एकवेलर को 254 ग्राम हेरोइन, 52 ग्राम एमडी और 7.5 ग्राम कोकीन के साथ पकड़ा गया।

यह ऐसी दूसरी घटना है, जहां पिछले कुछ दिनों में एक अभियान के दौरान एनसीबी की टीम पर हमला हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five NCB officers injured in raid, Nigerian national arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे