राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से और पांच लोगों की मौत, 602 नये मामले
By भाषा | Updated: March 22, 2021 19:38 IST2021-03-22T19:38:36+5:302021-03-22T19:38:36+5:30

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से और पांच लोगों की मौत, 602 नये मामले
जयपुर, 22 मार्च राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 602 नये मामले आने के साथ ही सोमवार तक राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,26,026 हो गई है। वहीं इस घातक संक्रमण से और पांच लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालो की संख्या 2803 हो गई है।
राज्य में संक्रमित उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढकर 4006 हो गई है।
अधिकारियों ने बताया कि नये मामलों में जयपुर में 148, कोटा में 79, जोधपुर में 53, उदयपुर में 47, डूंगरपुर में 44, भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़ में 28-28, राजसमंद में 24, सिरोही में 19, प्रतापगढ़ में 15, अलवर में 14, बांसवाड़ा में 12, अजमेर-झालावाड़ में 11-11 नये संक्रमित शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य में 176 और कोरोना वायरस संक्रमित ठीक हुए। राज्य में अब तक कुल 3,19,217 संक्रमित ठीक हो चुके हैं।
राज्य में सोमवार को उदयपुर और चित्तौड़गढ़ में दो-दो जबकि जयपुर में एक संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। राज्य में अब तक इस घातक संक्रमण से 2083 लोगों की मौत हो चुकी है। जिनमें जयपुर में 520, जोधपुर में 308, अजमेर में 223, कोटा में 169, बीकानेर में 167 उदयपुर में 127, भरतपुर में 120,पाली में 109 और सीकर में 101 संक्रमितों की मौत हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।