छात्रा से दुष्कर्म के मामले में पांच और आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 11, 2021 18:12 IST2021-11-11T18:12:15+5:302021-11-11T18:12:15+5:30

Five more accused arrested for raping girl student | छात्रा से दुष्कर्म के मामले में पांच और आरोपी गिरफ्तार

छात्रा से दुष्कर्म के मामले में पांच और आरोपी गिरफ्तार

बागपत (उत्तर प्रदेश), 11 नवंबर बागपत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में नौवीं में पढ़ने वाली 15 वर्षीय छात्रा के साथ कथित रुप से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी दो किशोरों को पुलिस मंगलवार देर रात को ही गिरफ्तार कर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई कर चुकी है।

उन्होंने बताया कि पड़ोस के शामली जिले के एक गांव की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी नौंवी कक्षा की छात्रा है। वह यहां बागपत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में अपने मामा के यहां रह रही है। आरोप है कि मंगलवार नौ नवंबर की सुबह उसके पड़ोस के ही दो साथी छात्रों ने मोबाइल पर मेसेज भेजकर उसे गली में बुलाया और उसे बहला-फुसलाकर गांव के पास स्थित इंटर कॉलेज में ले गए। जहां दोनों ने उसके साथ कथित रुप से दुष्कर्म किया।

जादौन के मुताबिक, इसी दौरान वहां चार अन्य युवक पहुंच गए जिन्होंने घटना की अश्लील वीडियो बनाई और फोटो खींचे। लड़की को धमकी दी गयी कि अगर वारदात के बारे में किसी को जानकारी दी तो वीडियो व फोटो उसके मामा के मोबाइल फोन पर भेज देंगे। आरोप है कि बाद में आए युवकों ने भी छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया लेकिन किसी तरह छात्रा इनके चंगुल से निकल भागी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसके बाद छात्रा अपने घर जाने के बजाय एक खेत में पहुंच गई। वहां एक किसान उसे बचाने के बहाने अपने नलकूप परिसर में ले गया और उसने भी छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास किया। इस बीच किशोरी के मामा की तहरीर पर पुलिस ने छात्रा को नलकूप परिसर से बरामद कर लिया।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार, छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराकर उसके बयान दर्ज करा दिए गए हैं। अपने बयान में छात्रा ने अपने साथी दो छात्रों पर ही दुष्कर्म का आरोप लगाया है। शेष अभियुक्तों पर दुष्कर्म की कोशिश, वीडियो बनाने और फोटो खींचने का आरोप है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five more accused arrested for raping girl student

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे