मोबाइल फोन चुराने वाले गिरोह के पांच बदमाश गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 29, 2021 13:27 IST2021-07-29T13:27:35+5:302021-07-29T13:27:35+5:30

Five miscreants of mobile phone theft gang arrested | मोबाइल फोन चुराने वाले गिरोह के पांच बदमाश गिरफ्तार

मोबाइल फोन चुराने वाले गिरोह के पांच बदमाश गिरफ्तार

नोएडा (उप्र), 29 जुलाई । दुकानों का शटर काटकर मोबाइल फोन चुराने वाले एक गिरोह के पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अभिषेक ने बृहस्पतिवार को बताया कि 17 जुलाई की रात को कासना थाना क्षेत्र के कस्बा कासना में स्थित मोबाइल फोन की दुकान का शटर काटकर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए मूल्य का सामान चुरा लिया था। उन्होंने बताया कि दुकानदार कमल ने थाना कासना में मुकदमा दर्ज कराया था। डीसीपी ने बताया कि कमल की ही एक अन्य दुकान में 13 मई को भी चोरी हुई थी।

उन्होंने बताया कि एक ही दुकानदार की दो दुकानों में चोरी के मामले की जांच कर रही पुलिस ने एक सूचना के आधार पर बीती रात तुसियाना गांव के एक मकान से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने कासना क्षेत्र की दो दुकानों से चुराए गए 101 स्मार्टफोन, फोन संबंधी अन्य सामान, एलपीजी गैस सिलेंडर, गैस कटर, लोहे की आरी, ब्लेड, पेंचकस, तार, कटर आदि बरामद किया है।

डीसीपी ने बताया कि मोबाइल फोन की दो दुकानों से लाखों रुपए के फोन चोरी होने के मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुलिस आयुक्त ने नगद इनाम देने की घोषणा की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five miscreants of mobile phone theft gang arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे