डेटा संरक्षण विधेयक पर संसद की संयुक्त समिति के पांच सदस्य केन्द्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल

By भाषा | Updated: July 7, 2021 23:15 IST2021-07-07T23:15:45+5:302021-07-07T23:15:45+5:30

Five members of Parliament's Joint Committee on Data Protection Bill included in the Union Council of Ministers | डेटा संरक्षण विधेयक पर संसद की संयुक्त समिति के पांच सदस्य केन्द्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल

डेटा संरक्षण विधेयक पर संसद की संयुक्त समिति के पांच सदस्य केन्द्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल

नयी दिल्ली, सात जुलाई व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक पर संयुक्त समिति के पांच सदस्य बुधवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल किए गए। इनमें इस समिति की अध्यक्ष मीनाक्षी लेखी भी शामिल हैं।

लेखी के अलावा चार अन्य जिन्हें मंत्री बनाया गया है, उनमें लोकसभा सदस्य अजय भट्ट और राज्यसभा सदस्यों राजीव चंद्रशेखर, भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव शामिल हैं। दिसंबर 2019 में गठित समिति में सदस्यों की प्रभावी संख्या 18 है।

समिति ने कई बैठकें की हैं और ट्विटर, फेसबुक, गूगल और ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के प्रतिनिधियों को तलब किया है। मसौदा डेटा संरक्षण विधेयक में लोगों की स्पष्ट सहमति के बिना उनकी व्यक्तिगत जानकारी के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव है। इसका उद्देश्य व्यक्तिगत जानकारी की रक्षा करना, ‘डेटा प्रोसेसर’ के दायित्वों को परिभाषित करना, व्यक्तियों के अधिकारों को परिभाषित करना और उल्लंघनों के लिए दंड का प्रावधान करना है।

इस साल मार्च में समिति को अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए आगामी मानसून सत्र तक का समय दिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five members of Parliament's Joint Committee on Data Protection Bill included in the Union Council of Ministers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे