साइबर ठगी करने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार
By भाषा | Updated: November 13, 2020 14:13 IST2020-11-13T14:13:20+5:302020-11-13T14:13:20+5:30

साइबर ठगी करने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार
नोएडा, 13 नवंबर उत्तर प्रदेश के नोएडा के ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र में पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ नाइजीरियाई साइबर ठगों को हिंदुस्तानी बैंको के खाते उपलब्ध कराने का आरोप है।
ईकोटेक-3 के थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार दोपहर को एक गुप्त सूचना के आधार पर अंसारी, मोहसिन, गौतम सिंह, अफजल पठान तथा इरफान शाह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
कुमार ने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 36 हजार रुपये नगद, 26 एटीएम ,11 मोबाइल फोन, एक पासबुक, एक मोटरसाइकिल तथा 17 चेकबुक बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि ये लोग साइबर ठगी करने वाले नाइजीरिया के एक व्यक्ति सैम के लिए काम करते हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों का एक साथी उमर अंसारी अब भी फरार है और वह सैम के संपर्क में है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि ये लोग सीधे साधे लोगों को ढाई प्रतिशत का लोभ देकर अपने जाल में फंसाते हैं, तथा उनका खाता नाइजीरियन हैकरों को उपलब्ध कराते हैं।
पुलिस ने बताया कि हैकर, लोगों को अपने जाल में फंसा कर, उनसे उपहार आदि के नाम पर ठगी करते हैं, तथा इनके खातों में पैसे मंगवा लेते हैं और बाद में ये लोग ढाई प्रतिशत काटकर हैकरों को पैसे ट्रांसफर कर देते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।