हरियाणा के पलवल में एक परिवार के पांच सदस्य मृत पाए गए

By भाषा | Updated: September 29, 2021 15:58 IST2021-09-29T15:58:15+5:302021-09-29T15:58:15+5:30

Five members of a family were found dead in Haryana's Palwal | हरियाणा के पलवल में एक परिवार के पांच सदस्य मृत पाए गए

हरियाणा के पलवल में एक परिवार के पांच सदस्य मृत पाए गए

चंडीगढ़, 29 सितंबर हरियाणा में पलवल जिले के एक गांव में बुधवार को एक दंपति, उनके दो बच्चे और एक अन्य बच्चा मृत पाए गए। पुलिस को संदेह है कि व्यक्ति ने आत्महत्या करने से पहले बाकी के सदस्यों की हत्या की।

होडल के पुलिस उपाधीक्षक सज्जन सिंह ने फोन पर बताया, ‘‘नरेश फांसी पर लटका पाया गया। उसकी पत्नी, बेटी, बेटा और रिश्तेदार भी औरंगाबाद गांव में अपने घर में मृत पाए गए।’’

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि नरेश ने चारों का गला घोंटने से पहले या तो उन्हें जहर दिया या नींद की गोलियां दी और फिर आत्महत्या कर ली। उन्होंने कहा कि हत्या-आत्महत्या की असल वजह का अभी पता नहीं चला है, लेकिन नरेश के पिता ने बताया कि दंपति में किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five members of a family were found dead in Haryana's Palwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे