मेरठ में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर वाहन दुर्घटना में पांच लोगों की मौत

By भाषा | Updated: October 4, 2021 13:45 IST2021-10-04T13:45:01+5:302021-10-04T13:45:01+5:30

Five killed in vehicle accident on Delhi-Meerut Expressway in Meerut | मेरठ में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर वाहन दुर्घटना में पांच लोगों की मौत

मेरठ में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर वाहन दुर्घटना में पांच लोगों की मौत

मेरठ, चार अक्टूबर उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना परतापुर क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर कार और ट्रक के बीच टक्कर में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे दिल्ली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से पीछे से टकरा गई,जिससे कार में सवार चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आठ माह का एक बच्चा घायल हो गया। घायल बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पांचों शवों को पोस्टमाटर्म के लिए भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार ये सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। पुलिस का कहना है कि संभवतः चालक को झपकी आने से कार का संतुलन बिगड़ गया और कार टोल प्लाजा के पास खड़े ट्रक से टकरा गई।

पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five killed in vehicle accident on Delhi-Meerut Expressway in Meerut

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे