केएमपी एक्सप्रेस वे पर सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत

By भाषा | Updated: November 2, 2020 22:53 IST2020-11-02T22:53:12+5:302020-11-02T22:53:12+5:30

Five killed in road accident on KMP Expressway | केएमपी एक्सप्रेस वे पर सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत

केएमपी एक्सप्रेस वे पर सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत

सोनीपत, दो नवंबर कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस वे पर सोमवार को गांव पाई के पास सड़क दुर्घटना में तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गयी और 10 लोग घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मार दी।

पुलिस के मुताबिक चार परिवारों के 16 सदस्य रविवार की शाम उत्तरप्रदेश के उकसिया गांव से बाबा मोहन राम के खोली धाम राजस्थान में गये थे। सभी सोमवार को केएमपी के रास्ते अपने गांव जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि गाड़ी से लौट रहे सभी श्रद्धालु जब कुंडली पलवल मानेसर एक्सप्रेस वे पर पाई गांव के पास पहुंचे तो ट्रक ने गाड़ी को टक्कर मार दी।

पुलिस के मुताबिक तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की मौके पर मौत हुई है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया ।

गंभीर रूप से घायलों को ख़रखौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रोहतक भेज दिया गया।

Web Title: Five killed in road accident on KMP Expressway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे