तेलंगाना में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत

By भाषा | Updated: December 26, 2020 16:42 IST2020-12-26T16:42:36+5:302020-12-26T16:42:36+5:30

Five killed in road accident in Telangana | तेलंगाना में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत

तेलंगाना में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत

हैदराबाद, 26 दिसंबर तेलंगाना के विकाराबाद जिले के एक गांव में शनिवार को एक ऑटोरिक्शा के एक लॉरी की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि चार महिलाओं और एक पुरुष सहित पांच लोग कृषि कार्य के वास्ते कपास के एक खेत में जाने के लिए शनिवार सुबह ऑटोरिक्शा में सवार हुए।

उन्होंने बताया कि ऑटो चालक ने कथित तौर पर गलत जगह पर वाहन खड़ा किया और नाश्ता करने के लिए पास में स्थित अपने घर चला गया।

उन्होंने बताया कि हालांकि, एक तेज रफ्तार लॉरी ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे चार लोगों की वहीं मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसकी अस्पताल में मौत हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five killed in road accident in Telangana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे