जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में सड़क हादसे में पांच की मौत

By भाषा | Updated: December 14, 2021 20:21 IST2021-12-14T20:21:33+5:302021-12-14T20:21:33+5:30

Five killed in road accident in Ramban district of Jammu and Kashmir | जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में सड़क हादसे में पांच की मौत

जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में सड़क हादसे में पांच की मौत

रामबण/जम्मू, 14 दिसंबर जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में मंगलवार को एक निजी वाहन के फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दरअसल इस वाहन से लोग जम्मू कश्मीर पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक गुलाम हसन के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के बाद लौट रहे थे। हसन सोमवार शाम को श्रीनगर के बाहरी इलाके में एक आतंकवादी हमले में दो कनिष्ठ सहयोगियों के साथ शहीद हो गये थे।

रामबन के उपायुक्त मसरत-उल-इस्लाम ने पीटीआई-भाषा को बताया कि सड़क हादसा चूचैतर गांव को रामबन जिला मुख्यालय से जोड़ने वाले संपर्क मार्ग पर हुआ। रामबन जिला मुख्यालय जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर है।

उपायुक्त ने बताया कि चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और यह सैंकड़ों फुट गहरे चिमोटरी नाले में जा गिरा, जिसके फलस्वरूप पांच लोगों की मौके पर मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि एक घायल को जिला अस्पताल रामबन ले जाया गया जबकि बाकी दो घायलों का निकट के एक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है।

उन्होंने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई है वे गुलाम हसन के रिश्तेदार थे और उनके अंतिम संस्कार में भाग लेने के बाद डोडा जिले के तोपरील गांव में अपने घर लौट रहे थे। गुलाम हसन का अंतिम संस्कार चिल्लई भारतुंड गांव में राजकीय सम्मान के साथ किया गया।

अधिकारियों के अनुसार मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन इनमें चार महिलाएं हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five killed in road accident in Ramban district of Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे