गुजरात के खेडा जिले में कार-ट्रक की टक्कर में पांच व्यक्तियों की मौत

By भाषा | Updated: December 10, 2021 19:12 IST2021-12-10T19:12:45+5:302021-12-10T19:12:45+5:30

Five killed in car-truck collision in Kheda district of Gujarat | गुजरात के खेडा जिले में कार-ट्रक की टक्कर में पांच व्यक्तियों की मौत

गुजरात के खेडा जिले में कार-ट्रक की टक्कर में पांच व्यक्तियों की मौत

खेडा, 10 दिसंबर गुजरात के खेडा जिले में कपडवंज-कथलाल मार्ग पर शुक्रवार को एक ट्रक और कार की टक्कर में कार सवार पांच व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक यह दुर्घटना पोरदा गांव के पास आज तड़के उस समय हुई जब कार सवार व्यक्ति कपडवंज शहर से वीरमगाम तालुका के जेजरा गांव की ओर जा रहे थे।

कथलाल थाने के निरीक्षक वी ए चरण ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान सुरेश मेनिया (28), विक्रम भाभरिया (31), प्रभु बकुडिया (25), भरत जमोद (42) और सुनील कुमादरा (26) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मेनिया और भाभरिया सुरेंद्रनगर जिले के रहने वाले थे, जबकि तीन अन्य अहमदाबाद जिले के वीरमगाम तालुका के रहने वाले थे।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि ट्रक चालक ने एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश में नियंत्रण खो दिया और बहुत तेज गति से कार से टकरा गया।"

उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five killed in car-truck collision in Kheda district of Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे