करीब एक हफ्ते में दिल्ली की जेलों के पांच कैदियों की मौत: अधिकारी
By भाषा | Updated: December 25, 2021 19:01 IST2021-12-25T19:01:03+5:302021-12-25T19:01:03+5:30

करीब एक हफ्ते में दिल्ली की जेलों के पांच कैदियों की मौत: अधिकारी
नयी दिल्ली, 25 दिसंबर दिल्ली की जेलों में पिछले आठ दिनों में पांच कैदियों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि किसी भी कैदी की मौत हिंसा के कारण नहीं हुई है।
अधिकारियों के मुताबिक, इन कैदियों की मौत दिल्ली की विभिन्न जेलों में हुई हैं।
राजधानी की एक जेल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कैदियों की मौत के सभी मामलों में लंबे समय से बीमारी से पीड़ित होना अथवा किसी अन्य प्राकृतिक कारण से मौत होना है। अधिकारी के मुताबिक, मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट द्वारा प्रत्येक मामले में नियमों के अनुसार पूछताछ और जांच की कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि एक विचाराधीन कैदी की तिहाड़ के जेल नंबर तीन में शुक्रवार को मौत हो गई।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि विक्रम उर्फ विकी की कथित तौर पर स्वास्थ्य कारणों से मौत हुई। दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 176 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।