असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में पांच दिवसीय जलपक्षी गणना शुरू

By भाषा | Updated: December 24, 2021 20:58 IST2021-12-24T20:58:19+5:302021-12-24T20:58:19+5:30

Five-day waterfowl census begins in Assam's Kaziranga National Park | असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में पांच दिवसीय जलपक्षी गणना शुरू

असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में पांच दिवसीय जलपक्षी गणना शुरू

गुवाहाटी, 24 दिसंबर असम में काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और बाघ अभयारण्य में जलपक्षियों की गणना की जा रही है ताकि अभयारण्य वन के जलाश्यों में आने वाले जलीय और प्रवासी पक्षियों की संख्या का पता लगाया जा सके।

एक अधिकारी ने बताया कि यह कवायद 26 दिसंबर तक चलेगी। उन्होंने बताया, “चौथी जलपक्षी गणना में वन कर्मियों के साथ कुल मिलाकर 150 अनुभवी पक्षीविज्ञानियों को शामिल किया गया है। वे दूरबीन, रेंजफाइंडर और जीपीएस तकनीकों का उपयोग कर रहे हैं और सर्वेक्षण रिपोर्ट 28 दिसंबर को जारी किए जाने की संभावना है।”

उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण का उद्देश्य जलपक्षी, सर्दियों के प्रवासी पक्षियों की संख्या को रिकॉर्ड करना और आर्द्रभूमि की स्थिति की निगरानी और विश्लेषण करना है।

उन्होंने बताया कि उद्यान में सिर्फ गैंडे और बाघ ही नहीं हैं, बल्कि इस यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल में जलपक्षी मौजूद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five-day waterfowl census begins in Assam's Kaziranga National Park

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे