जन्‍मोत्‍सव में हर्ष फायरिंग से पांच बच्चे घायल

By भाषा | Updated: June 25, 2021 22:17 IST2021-06-25T22:17:15+5:302021-06-25T22:17:15+5:30

Five children injured due to joy firing in the celebration | जन्‍मोत्‍सव में हर्ष फायरिंग से पांच बच्चे घायल

जन्‍मोत्‍सव में हर्ष फायरिंग से पांच बच्चे घायल

संतकबीरनगर (उप्र) 25 जून संत कबीर नगर जिले धनघटा थाना क्षेत्र के अशरफपुर गांव में बृहस्पतिवार की रात एक बच्‍चे के जन्‍म समारोह के अवसर पर हर्ष फायरिंग में पांच बच्चे घायल हो गये।

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार की रात ग्राम अशरफपुर निवासी रामचंद्र के पुत्र के जन्म के उपलक्ष्य में एक समारोह चल रहा था और उसी दौरान एक युवक ने देशी पिस्टल से फायरिंग कर दी और उससे पांच बच्चे घायल हो गये जिनकी उम्र पांच से 12 साल के बीच है। पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल अर्चना (8) और आयुष (5) को उपचार के लिए गोरखपुर मेडिकल कालेज में रिफर किया गया है।

इस घटना में घायल अन्य बच्चों की पहचान राजन (6), रागिनी (7) और सत्यम (12) के तौर पर हुई है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी युवक नकुल यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है। घनघटा पुलिस थाने के एसएचओ रोहित प्रसाद ने बताया कि आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 504 (शांति भंग करने का प्रयास) और शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five children injured due to joy firing in the celebration

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे