जन्मोत्सव में हर्ष फायरिंग से पांच बच्चे घायल
By भाषा | Updated: June 25, 2021 16:44 IST2021-06-25T16:44:34+5:302021-06-25T16:44:34+5:30

जन्मोत्सव में हर्ष फायरिंग से पांच बच्चे घायल
संतकबीरनगर (उप्र) 25 जून संत कबीर नगर जिले धनघटा थाना क्षेत्र के अशरफपुर गांव में बृहस्पतिवार की रात एक बच्चे के जन्म समारोह के अवसर पर हर्ष फायरिंग में पांच बच्चे घायल हो गये।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार की रात ग्राम अशरफपुर निवासी रामचंद्र के पुत्र के जन्म के उपलक्ष्य में एक समारोह चल रहा था और उसी दौरान एक युवक ने देशी पिस्टल से फायरिंग कर दी और उससे पांच बच्चे घायल हो गये जिनकी उम्र पांच से 12 साल के बीच है। इसमें अमरजीत की आठ वर्षीय बेटी अर्चना गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे उपचार के लिए गोरखपुर मेडिकल कालेज में रिफर किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी युवक नकुल यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।