मप्र में कोरोना वायरस के ‘डेल्टा प्लस’ स्वरूप के पांच मामले, एक मरीज की मौत

By भाषा | Updated: June 24, 2021 18:37 IST2021-06-24T18:37:16+5:302021-06-24T18:37:16+5:30

Five cases of 'Delta Plus' form of corona virus in MP, one patient died | मप्र में कोरोना वायरस के ‘डेल्टा प्लस’ स्वरूप के पांच मामले, एक मरीज की मौत

मप्र में कोरोना वायरस के ‘डेल्टा प्लस’ स्वरूप के पांच मामले, एक मरीज की मौत

भोपाल, 24 जून मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में अब तक पांच लोग कोरोना वायरस के ‘डेल्टा प्लस’ स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से एक मरीज के मौत हो गई है।

सारंग ने बताया कि कोरोना वायरस के ‘डेल्टा प्लस’ स्वरूप से संक्रमित उज्जैन निवासी एक मरीज की मौत हो गई जिसने कोविड-19 रोधी टीका नहीं लगवाया था। उन्होंने कहा कि चार अन्य मरीज ठीक हैं जिन्होंने कोविड-19 रोधी टीका लगवाया था।

मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में अब तक भोपाल में तीन और उज्जैन में दो व्यक्ति कोरोना वायरस के ‘डेल्टा प्लस’ स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि जल्द ही भोपाल में ‘जीनोम अनुक्रमण’ मशीन लगाई जाएगी और इसके बाद प्रदेश को नमूने दिल्ली नहीं भेजने पड़ेंगे।

उज्जैन के जिलाधिकारी आशीष सिंह ने भी कहा कि ‘डेल्टा प्लस’ स्वरूप से संक्रमित 59 वर्षीय एक महिला की 23 मई को मौत हो गई थी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘महिला मरीज की मौत पाटीदार अस्पताल में 23 मई को कोरोना वायरस संक्रमण से हुई थी। उसके नमूने को 14 अन्य लोगों के नमूनों के साथ जीनोम अनुक्रमण के लिए भोपाल स्थित प्रयोगशाला भेजा गया था। इन 15 नमूनों में से दो लोगों में ‘डेल्टा प्लस’ संक्रमण की पुष्टि हुई।’’

इससे पहले, भोपाल की 65 वर्षीय एक महिला का नमूना 23 मई को राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) भेजा गया था और 16 जून को उसके कोरोना वायरस के ‘डेल्टा प्लस’ स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। हालांकि, इस महिला ने कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक ली थीं तथा वह घर में ही पृथक-वास में रहकर ठीक हुई थी।

कोरोना वायरस का ‘डेल्टा प्लस’ स्वरूप डेल्टा या ‘बी.1.617.2’ स्वरूप से परिवर्तित होकर बना है। इसे भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान पहचाना गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five cases of 'Delta Plus' form of corona virus in MP, one patient died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे