टीएमसी समर्थकों पर हमला करने, लूटपाट करने को लेकर भाजपा के पांच कार्यकर्ता गिरफ्तार: पुलिस
By भाषा | Updated: April 5, 2021 00:51 IST2021-04-05T00:51:12+5:302021-04-05T00:51:12+5:30

टीएमसी समर्थकों पर हमला करने, लूटपाट करने को लेकर भाजपा के पांच कार्यकर्ता गिरफ्तार: पुलिस
बर्दवान (पश्चिम बंगाल) पश्चिम बंगाल के पूरब बर्धमान जिले में भाजपा के पांच समर्थकों को तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यालय में कथित तौर पर तोड़फोड़ करने और उसके सदस्यों पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना तब हुई, जब भाजपा समर्थक अपने उम्मीदवार भीष्मदेव भट्टाचार्य के साथ शनिवार दोपहर को जिले के मेमारी थाना क्षेत्र के नावहाटी गांव में चुनाव प्रचार कर रहे थे।
पुलिस ने बताया कि टीएमसी और भाजपा समर्थकों के बीच बहस के बाद, कई मकानों में तोड़फोड़ की गई। उन्होंने बताया कि सोने और दो लाख रुपये नकद लूट लिये गये तथा दो कारें और चार बाइक भी तोड़ दी गईं।
उन्होंने बताया कि इलाके में टीएमसी के एक कार्यालय को भी निशाना बनाया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।