नौकरी देने के नाम पर 7.5 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में पांच गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 26, 2021 16:54 IST2021-03-26T16:54:56+5:302021-03-26T16:54:56+5:30

Five arrested in case of cheating of Rs 7.5 crore in the name of giving jobs | नौकरी देने के नाम पर 7.5 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में पांच गिरफ्तार

नौकरी देने के नाम पर 7.5 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में पांच गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 26 मार्च बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर कथित तौर पर 500 से ज्यादा लोगों से 7.5 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में पीएचडी डिग्री धारक समेत पांच लोगों को गुड़गांव से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार इस मामले में मुख्य आरोपी 44 वर्षीय मनोज होता ने विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में कुछ वर्षों तक विजिटिंग फैकल्टी के रूप में पढ़ाने का कार्य किया और बाद में उसने एक कॉलेज की स्थापना की। यह कॉलेज अच्छे से चल नहीं पाया, जिससे वह कर्ज में डूब गया। मनोज के पास एमबीए की डिग्री है और उसने एक प्रसिद्ध विश्वविद्यालय से मानव संसाधन में पीएचडी की डिग्री भी हासिल की है।

पुलिस ने बताया कि इसके बाद कर्ज में डूबे मनोज होता ने लोगों को ठगने का काम शुरू कर दिया। उसने इसके लिए 26 वर्षीय आशीष रंजन, 27 वर्षीय अभिषेक कुमार जैसे लोगों की भर्ती की, ये दोनों इंजीनियर हैं और ये अंग्रेजी में बेहतर तरीके से बात कर लेते थे।

पुलिस उपायुक्त (साइबर प्रकोष्ठ) अन्येष रॉय ने बताया कि आरोपी ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों के नाम पर कई फर्जी वेबसाइट, ईमेल आईडी तैयार की और लोगों को प्रबंधन की नौकरियां देने की पेशकश शुरू की। चयन प्रक्रिया, दस्तावेज पुष्टि, एप्टीट्यूट टेस्ट समेत कई अन्य चीजों के नाम पर आरोपी लोगों को कई बैंक खातों में पैसे जमा करने के कहते थे।

पुलिस ने बताया कि इन्होंने करीब 500 लोगों से 7.5 करोड़ रुपये की ठगी की। यह मामला तब प्रकाश में आया जब उत्तम नगर के रहनेवाले एक व्यक्ति ने पुलिस के पास इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। व्यक्ति से आरोपी ने 20 लाख रुपये की ठगी की थी।

डीसीपी ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने छापेमारी करके होता, रंजन और कुमार समेत 29 वर्षीय सोनू रावल और शेख पिंटू अली को गिरफ्तार कर लिया। सात कंप्यूटर और लैपटॉप तथा 14 मोबाइल फोन इनके पास से जब्त किए गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five arrested in case of cheating of Rs 7.5 crore in the name of giving jobs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे