बाहरी दिल्ली में तीन साल की लड़की के अपहरण के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार : पुलिस

By भाषा | Updated: April 9, 2021 17:16 IST2021-04-09T17:16:43+5:302021-04-09T17:16:43+5:30

Five arrested for kidnapping three-year-old girl in outer Delhi: police | बाहरी दिल्ली में तीन साल की लड़की के अपहरण के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार : पुलिस

बाहरी दिल्ली में तीन साल की लड़की के अपहरण के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार : पुलिस

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल बाहरी दिल्ली के राज पार्क इलाके में तीन साल की बच्ची के कथित अपहरण में एक दंपती समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में रवि (26), उसकी पत्नी संतोष (25), महेश (25), गुड्डन (26) एवं रामप्रसाद (36) को गिरफ्तार कर बच्ची को सकुशल बरामद कर उसके माता पिता के हवाले कर दिया गया ।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से 84,500 रुपये की नकदी बरामद की गयी है। पुलिस ने बताया कि आगे की कार्रवाई जारी है।

पुलिस के अनुसार बच्ची की मां ने मंगलवार को घर के सामने पार्क में खेलते समय उसके गायब होने की सूचना दी थी। इसके बाद एक मामला दर्ज किया गया और आस-पास के सीसीटी कैमरों की फुटेज खंगाली गई।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि करीब 50 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर पुलिस को एक दंपत्ति बच्ची को ले जाता हुआ दिखा। उन्होंने बताया कि दोनों की पहचान रवि और संतोष के रूप में की गई। पुलिस ने सात अप्रैल को दोनों को पकड़ लिया और उनसे पूछताछ के बाद अन्य आरोपियों को पकड़ बच्ची को सकुशल बरामद किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five arrested for kidnapping three-year-old girl in outer Delhi: police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे