फंगल रोधी इंजेक्शन की काला बाजारी के आरोप में पांच गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 21, 2021 15:49 IST2021-05-21T15:49:28+5:302021-05-21T15:49:28+5:30

Five arrested for black marketing of anti-fungal injection | फंगल रोधी इंजेक्शन की काला बाजारी के आरोप में पांच गिरफ्तार

फंगल रोधी इंजेक्शन की काला बाजारी के आरोप में पांच गिरफ्तार

अहमदाबाद, 21 मई गुजरात के अहमदाबाद शहर में म्यूकोरमाइकोसिस के उपचार में इस्तेमाल होने वाले एक इंजेक्शन की कथित तौर पर कालाबाजारी की कोशिश कर रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीसीए) और गुजरात पुलिस के अधिकारियों ने इन पांच आरोपियों को बृहस्पतिवार को शहर के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया। राज्य में ब्लैक फंगस के मामलों में वृद्धि के बाद राज्य सरकार ने म्यूकोरमाइकोसिस को महामारी घोषित कर दिया है। इस बीमारी से मुख्य तौर पर वे लोग ग्रसित हो रहे हैं जो कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए हैं।

ब्लैक फंगस के मामलों के उपचार के रूप में एम्फोटेरिसिन बी दवाई को प्रभावी माना जा रहा है और बाजार में इसकी मांग काफी बढ़ गई है।

अपराध शाखा की ओर से शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि अपराध शाखा ने बृहस्पतिवार को नारनपुरा में जाल बिछाकर चार लोगों को एम्फोटेरिसिन बी की आठ शीशियों के साथ पकड़ा, जिनकी कीमत 2,518 रुपये है। ये 314 रुपये की मूल्य वाली एक शीशी को 10,000 रुपये में बेच रहे थे।

इसी तरह का एक अभियान एफडीसीए के अधिकारियों ने भी चलाया हुआ था और उन्होंने एसजी हाइवे के निकट एक अन्य आरोपी संकेत पटेल को गिरफ्तार किया। इन शीशियों पर कोई लेबल नहीं लगा है और अधिकारियों का मानना है कि ये फर्जी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five arrested for black marketing of anti-fungal injection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे