मछुआरों का मुद्दा: स्थायी राजनीतिक समाधान के लिए स्टालिन ने जयशंकर को पत्र लिखा

By भाषा | Updated: August 4, 2021 19:48 IST2021-08-04T19:48:18+5:302021-08-04T19:48:18+5:30

Fishermen issue: Stalin writes to Jaishankar for permanent political solution | मछुआरों का मुद्दा: स्थायी राजनीतिक समाधान के लिए स्टालिन ने जयशंकर को पत्र लिखा

मछुआरों का मुद्दा: स्थायी राजनीतिक समाधान के लिए स्टालिन ने जयशंकर को पत्र लिखा

चेन्नई, चार अगस्त श्रीलंका की नौसेना द्वारा कथित रूप से गोलीबारी करने पर एक भारतीय मछुआरे के जख्मी होने पर चिंता जताते हुए तमिलनाडु सरकार ने केंद्र सरकार से मुद्दे का ‘स्थायी राजनीतिक समाधान’ सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को लिखी चिट्ठी में कहा कि भारत को कोलंबो पर "दबाव" बनाना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि तमिलनाडु के मछुआरों के खिलाफ कोई हिंसा न हो और उनकी नावों को नुकसान पहुंचाने जैसे अन्य कृत्यों को भी तुरंत बंद किया जाना चाहिए।

बुधवार को यहां एक आधिकारिक विज्ञप्ति में स्टालिन के पत्र का हवाला देते हुए कहा गया है कि उन्होंने श्रीलंकाई नौसैनिकों द्वारा मछुआरों के एक समूह पर कथित रूप से गोलीबारी किए जाने के बाद नागपट्टिनम के एक मछुआरे के घायल होने के उदाहरण का जिक्र किया है।

विज्ञप्ति के मुताबिक, स्टालिन ने पत्र में कहा है कि ऐसी घटनाएं अंतरराष्ट्रीय कानूनों और प्रथाओं के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा, “इस घटना ने तमिलनाडु, खासकर तटीय इलाकों में भारी आक्रोश पैदा किया है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देश की "जिम्मेदारी" है मछुआरों के जीवन और संपत्ति की रक्षा करे और सुनिश्चित करे कि श्रीलंका अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पालन करे।

उन्होंने कहा, “ये निंदनीय है और देश इससे "आंखें मूंद नहीं सकता है।” स्टालिन ने पत्र में कहा, “मेरा अनुरोध है कि इस मुद्दे का स्थायी राजनीतिक समाधान निकाला जाए, जो हजारों मछुआरों के जीवन और आजीविका को प्रभावित करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fishermen issue: Stalin writes to Jaishankar for permanent political solution

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे